Bharat Jodo Yatra: राहुल को गुल्लक के पैसे सौंपने आई 4 साल की बच्ची,वजह बहुत खास है
Nov 28, 2022, 13:44 PM IST
Indore 4 Year Girl Tanvi Birla Piggy Bank: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब इंदौर पहुंची तो 4 साल के एक मासूम बच्ची राहुल गांधी की यात्रा से खुश होकर उन्हें अपनी गुल्लक के पैसे भेंट करने आ गई तन्वी बिरला नाम की यह बच्ची अपनी गुल्लक लेकर रैली में चल रही बसों में राहुल गांधी को ढूंढ रही थी.बच्ची ने कहा कि राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर जा रही है. वह अपनी गुल्लक के पैसे उन्हें सौंपना चाहती है.