Indore Burning Car: इंदौर में धूं- धूं कर जली BMW कार, युवकों ने कूदकर बचाई जान
Indore Burning Car: सबसे सुरक्षित लक्जरी कारों में से एक BMW कार आज इंदौर के सुपर कॉरिडोर ब्रिज चलते हुए अचानक आग के हवाले हो गई, कार सवार दो युवकों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई. हालांकि हादसे में कोई जनहानि नही हुई, मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. जानकारों की मानें तो गाड़ी के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया होगा इसी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.