इंदौर में दिखा Dancing Cop, Moves देख रह जाएंगे दंग
Sep 16, 2022, 15:55 PM IST
Indore Dancing cop: इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर ड्यूटी करते इस ट्रैफिक पुलिसमैन का नाम रंजीत सिंह है. वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं क्योंकि उनका ड्यूटी करने का तरीका औरों से बहुत अलग है. रंजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते नजर आते हैं. उनका ये स्टाइल लोगों को बहुत भाता है.