ये इंदौर है भिया! यहां बारिश में भी बारात निकाली जाती है VIDEO
Jul 06, 2022, 14:13 PM IST
एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में मंगलवार सुबह से ही बादल जमे हुए थे. लेकिन बारिश से ज्यादा चर्चा एक बारात की हुई, जो इस भारी बारिश के बीच में भी बड़ी उत्साह के साथ निकली जा रही थी. . इंदौर में निकली इस अनोखे बारात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बारात में कुछ बाराती गिरते पानी मे नाचते झूमते हैं. साथ ही पीछे एक बड़ी तिरपाल के नीचे दूल्हा सहित बाराती नाचते गाते हुए दुल्हन को लाने जाते दिख रहे हैं. देखिए VIDEO