इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे देशी रॉकेट, हॉलीवुड मूवी जैसा दिखा नजारा
Oct 26, 2022, 20:22 PM IST
इंदौर: इंदौर (Indore) के गौतमपुरा में हर वर्ष दीपावली के अगले दिन होने वाला हिंगोट युद्ध (Hingot Yudh) इस बार दीपावली के दो दिन बाद यानी आज बुधवार को हो रहा है. युद्ध के मैदान में कलंगी और तुर्रा सेनाओं के वीर एक दूसरे के सामने हैं. उनके हाथ में सुलगते हिंगोट हैं, जो एक दूसरे पर फेंके जा रहे हैं. युद्ध के पहले दोनों सेनाओं के योद्धाओं ने भगवान देवनारायण के मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. उसके बाद ये खतरनाक खेल खेला गया. देखिए VIDEO