Viral video: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने चलाई कचरा गाड़ी, रील वायरल तो मामला पहुंचा थाने
Indore Viral Video: इंदौर में यूट्यूब के माध्यम से सुर्खियां बटोरने वाले युवक-युवती के खिलाफ विजय नगर थाने पर नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिस पर पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है. दरअसल इंदौर के जोन 7 में नगर निगम की कचरे के वाहन पर यूट्यूबर द्वारा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया और नगर निगम के अधिकारी द्वारा पूरे मामले में संज्ञान लिया गया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आवेदन की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.