Indore Jhulelal Mandir Accident: मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से बड़ा हादसा, 25 लोग कुएं में गिरे, देखिए वीडियो
शुभम तिवारी Thu, 30 Mar 2023-3:09 pm,
Big Accident On Ram Navami In Jhulelal Mandir Indore: इंदौर में स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया है. जहां बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग कुएं में गिर गए. हादसे के बाद से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम राहत बचाव का कार्य कर रही है. वहीं इस घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान में लिया है. इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं. इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बावड़ी से कुछ लोगों का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है.