खाट पर स्वास्थ्य व्यवस्था: स्मार्ट सिटी इंदौर का ये Video वायरल
Jul 29, 2022, 02:55 AM IST
स्वच्छता में पंच लगाने वाले इंदौर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आ रही है. यहां ज़िला अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम तक जाने की हालत बद से बत्तर है. आलम यह है कि परिजन शव को उल्टे खाट पर ले जाने को मजबूर है. सोशाल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब सब जगह स्वच्छता में नम्बर वन आने की तमग़े की किरकिरी हो रही है. दरअसल पूरा मामला इंदौर के द्वारकापूरीका है. यहां रहने वाले 53 वर्षीय लीलाधर परिहार ने अपने खेत पर पहुंचा और आम के पेड़ से लटक फाँसी लगा ली. सूचना मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रूप से बीमार था. जिनका इलाज चल रहा था फिलहाल और कोई कारण सामने नहीं आया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Video