इंदौर में बड़ी घटना, मकान में आग लगने से युवक की मौत
Indore: इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में आने वाले खातीवाला टैंक में एक मकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में कई लोग फंस गए थे. बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में कुछ लोग फंस गए थे. जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं पांच लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया. घटना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं डीसीपी ने लोगों का रेस्क्यू करने वाले पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति को दिये दस हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी उसमें टॉयलेट क्लीनर के केमिकल का काम होता था, जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.