Indore Pub Video: बदनाम हो रहा इंदौर का लेटनाईट कल्चर, पव में विवाद का वीडियो वायरल
Indore Pub Video: इंदौर में लेटनाईट कल्चर पर प्रश्न चिन्ह लगाता हुआ एक और मामला सामने आया है. यहां विजय नगर स्थित एक पब में विवाद के बाद तोड़फोड़ की गई. बताया जा रहा है कि कल देर रात यहां सेना के अफसर और कुछ युवकों के साथ आई युवतियों के बीच विवाद हो गया. दरअसल युवती दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थी. यहां ट्रेनी सैन्य अफसर भी पार्टी कर रहे थे. इस दौरान युवती ने अभद्रता का आरोप लगाया तो युवती के साथ आए युवकों ने अफसर के साथ मारपीट कर दी.