Indore Lok Sabha Seat: इंदौर में BJP की रिकॉर्ड जीत, फिर भी कांग्रेस ने केक काट क्यों मनाया जश्न?
Indore Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश के इंदौर की लोकसभा सीट पर बीजेपी की शानदार जीत हुई है. हालांकि,इंदौर सीट पर NOTA ने पूरे भारत में सबसे ज्यादा 218674 वोट हासिल किए. देश में नं. 1 रहे इंदौर के 'नोटा' के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जश्न मनाया. बता दें कि इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेकर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए मैदान खाली कर दिया था. देश और इंदौर में नोटा को नम्बर-1आने पर आज गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर नोटा का जश्न जन्मदिन के रूप मे केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने इंदौर की आम जनता के प्रति अपना आभार धन्यवाद व्यक्त किया. इस दौरान कांग्रेसजनों ने नोटा के देश व इंदौर में नम्बर-1 आने पर जनता को बधाई देते हुए हाथों में तख्तिया पकड़ रखी. जिस पर लिखा था, भाजपा ने खेल किया है खोटा इंदौर की जनता ने दबाया नोटा साथ ही नारे भी लगाये.