Indore man built plane: यात्रा के लिए नहीं मिला प्लेन, तो खुद प्लेन बना लंदन घूम आए
Aug 02, 2022, 15:09 PM IST
Indore man built plane: इंदौर: परिवार को घुमाने के लिए प्लेन किराए पर नहीं मिला तो इंदौर के दामाद ने खुद ही प्लेन तैयार कर लिया. लॉकडाउन में घर में कैद होने पर उन्होंने 18 महीने में 4 सीटर प्लेन बनाया और परिवार के साथ कई देशों की यात्रा भी कर ली. कैसे हुआ ये कमाल जानने के लिए देखिये वीडियो.