Indore: बेखौफ बदमाश का आतंक, दुकान पर तोड़फोड़ कर किया तलवार से हमला
Aug 31, 2022, 00:11 AM IST
इंदौर में कमिश्नरी लागू होने के बाद भी बदमाश बेखौफ खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामल राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाश लखन तंवर का आतंक देखने को मिला. चोइथराम सब्जी मंडी में साची पार्लर चलने वाले रोहित गुप्ता की दूकान पर बदमाश ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान वो तलवार लेकर पहुंचे थे और शराब पिने के लिए पैसे मांग रहे थे. मना करने पर उसने रोहित पर तलवार से हमला कर दिया और दूकान में जमकर तोड़फोड़ कर दी. अब घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.