Indore News: बदला लेने के लिए युवती को लगाया इंजेक्शन, मामले में 2 गिरफ्तार
Indore News: इंदौर में गाड़ी में बैठी युवती की कमर में धोखे से संक्रमित इंजेक्शन लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लड़की ने उससे मिलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने फिल्म देखने के बाद लड़की को नुकसान पहुंचाने के लिए इंजेक्शन लगाने की साजिश रची. घटना 12 मार्च की है. जब फरियादी युवती एक्टिवा से सर्राफा बाजार से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान आरोपी का एक साथी सड़क पर बिखरा हुआ कुछ सामान इकट्ठा कर रहा था. इसी बीच जब लड़की ने गाड़ी रोकी तो आरोपी ने धोखे से उसकी कमर में इंजेक्शन लगा लिया और भाग निकला. बता दें कि सराफा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में की पूछताछ शुरू कर दी है.