मंच पर आग बबूला हुए CM शिवराज, श्रद्धा का जिक्र कर Love jihad पर कही ये बात
Dec 04, 2022, 19:39 PM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लव जिहाद के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंदौर में आयोजित बलिदान दिवस के कार्यक्रम में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मध्य प्रदेश में इसके खिलाफ नया कानून भी लेकर आएंगे. कोई भी छल ले हमारे बच्चों से शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे. हम सहन नहीं करेंगे.