Indore News: अश्लील वीडियो कॉल का शिकार बना बुजुर्ग, अपराधियों ने ऐंठे पैसे
Indore News: इंदौर की क्राइम ब्रांच सेक्सटॉर्शन मामले की जांच कर रही है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति को अश्लील वीडियो कॉल मिलने के बाद ब्लैकमेल किया गया था. उससे 50 हजार रुपये की मांग की गई. जिस पर बुजुर्ग डर गया और धमकी देने वाले ठग के खाते में 30 हजार रुपये जमा कर दिए. इसके बाद उससे ₹20,000 की और मांग की गई. इसके बाद जब बुजुर्ग ने पैसे नहीं दिए तो साइबर अपराधियों ने उन्हें दिल्ली सीआईडी का फर्जी लेटर भेजा और अपराध दर्ज कराने की धमकी देने लगे. बुजुर्ग शख्स बुरी तरह डर गया और उसने इस मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.