इंदौर में हिमालय बस के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका
Indore News: इंदौर के एसआर कंपाउंड स्थित हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में लगी भीषण आग के दौरान ब्लास्ट की आवाजें आईं. फायर ब्रिगेड की टीम की देरी से आग विकराल हो गई. शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के चलते करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.