इंदौर ने फिर रचा इतिहास! खजराना गणेश में चढ़ी दुनिया की सबसे बड़ी राखी, देखें वीडियो
Indore News: इंदौर रिकॉर्ड बनाने के लिए जाना जाता है और अब इंदौर ने राखी को लेकर एक और रिकॉर्ड बना दिया है. इंदौर में खजराना गणेश भगवान को 169 वर्ग फीट यानी 13 बाय 13 वर्ग फीट की राखी भेंट की गई. इस राखी की लंबाई 101 मीटर है. इस विशाल राखी को रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में रखा गया है. भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़े राखी धागे पर बांध सकते हैं. राखी बांधने वाले भक्तों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं.