एक शराबी के कारण रुक गई ट्रेन, सामने आया वीडियो
Dec 22, 2022, 14:43 PM IST
इंदौर में राजेंद्र नगर से महू जा रही एक रेल गाड़ी को शराबी ने रोक दी. घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है. रेल ट्रैक पर शराब के नशे में चूप एक युवक आ गया. हालांकि पायलट ने समझदारी दिखाते हुए हाड़ी रोकदी. काफी मशक्कत के बाद शराबी को ट्रैक से हटाया गया तब कहीं जाकर ट्रेन आगे जा पाई.