मध्य प्रदेश में 8वीं से लेकर PhD तक बंट रही थी फर्जी डिग्री!
इंदौर की विजय नगर पुलिस ने एक बड़ी कर्यवाही करते हुए अन्तरराज्यीय फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी अपने गिरोह के साथ यह गोरखधंधा पिछले 5 सालों से चला रहे थे. गिरोह अभी तक 1000 से अधिक फर्जी मार्कशीट बना चुका है. गिरोह अलग-अलग कोर्स की फर्जी डिग्री बनाने में माहिर थे.फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों और फर्जी मार्कशीट किस को बनाकर दी है उस बारे में पूछताछ कर रह है.