इंदौर में पुलिस का एक्शन, 850 मोडिफाई साइलेसरों पर चला रोलर, देखें Video
Indore: इंदौर में पटाखे जैसी अवाज निकालने वाले बुलेट वाहनों के मोडिफाई साइलेसरों पर पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने 850 से ज्यादा मोडिफाई साइलेसरों पर रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि लगातार पटाखे जैसी आवाज निकालते हुए युवा निकलते थे, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है.