इंदौर के ROBOT चौराहे की `शान` उखाड़ने में लगा युवक, जमकर मचाया उत्पात, देखें Video
Jan 08, 2021, 11:13 AM IST
इंदौर/शैलेंद्र भदौरियाः इंदौर के रोबोट चौराहे से एक VIDEO वायरल हो रहा है. एक युवक चौराहे पर लगे ट्रैफिक रोबोट को उखाड़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. जिसे देखने भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो जाती है. उन्हीं में से किसी ने युवक का VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बताया गया है कि युवक दिमागी रूप से कमजोर है.