सैलून में बाल कटाने गया था युवक, लेकिन कट गई सोने की चेन
Nov 30, 2022, 17:47 PM IST
अगर आप सैलून में बाल कटाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाए और खास वह लोग जिनके गले में सोने की चेन है क्योंकि अचानक आपकी सोने की चैन कहीं गायब हो सकती है. शहर में कई ऐसे सैलून है जहां ऐसी घटनाएं देखी जा रही है इंदौर में भी व्यापारी गले की दो तोले सोने की चैन अचानक बाल कट आते वक्त गायब हो गई लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही चेन को बरामद कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.