मंदिर की बावड़ी में दो बार गिरी महिला, रेस्क्यू के दौरान टूटी रस्सी ने ली जान, देखें दर्दनाक VIDEO
Mar 31, 2023, 23:22 PM IST
इंदौर के स्नेह नगर में रामनवमी के दिन बावड़ी हादसे का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडिया काफी दर्दनाक है. जिसमें देखा जा सकता है कि मौत से लड़कर जो महिला ऊपर आ ही चुकी थी, कि अचानक रस्सी टूटने से वो फिर नीचे गिर जाती है. ऊपर आती बेसुध महिला की कई फीट नीचे गिरने से मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि ये रस्सी नगर निगम की थी. इस भयानक वीडियो के बाद अब नगर निगम की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे है. देखिए video