आरिफ मसूद बोले- पहले उज्जैन, सीहोर और अब इंदौर, CM शिवराज लें इन हादसों की जिम्मेदारी...
Mar 30, 2023, 18:11 PM IST
इंदौर में रामनवमी (Indore ramnavmi) के दिन हुए बड़े हादसे पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर है. भोपाल से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) ने कहा कि इसके जिम्मेदारी सीएम शिवराज को लेना चाहिए. पहले उज्जैन महाकाल मंदिर, फिर महाशिवरात्रि पर सीहोर, और अब इंदौर में हादसा हुआ है. देखिए Video