Indore Video: इंदौर में भिखारी पकड़ने पर रेस्क्यू टीम से बदसलूकी, सामने आया वीडियो
Madhya Pradesh News In Hindi: किसी भी अच्छे समाज के लिए भिक्षावृत्ति पाप की तरह होती है. हालांकि कई लोग यह काम मजबूरी में करते हैं लेकिन कई बार इस काम के पीछे बड़े अपराध भी होते हैं. अब इंदौर में इससे निजात पाने के लिए काम किया जा रहा है और जल्द ही शहर भिक्षावृत्ति से मुक्त हो जाएगा. आपको बता दें कि इंदौर में भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक एनजीओ द्वारा भीख मांगने वाले बच्चों का रेस्क्यू किया जा रहा था, जिसका एक युवक ने विरोध किया. युवक ने प्रशासन के अधिकारियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिस पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.