Indore Video: इंदौर में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बाइक सवार चोरों ने स्कूटी से उड़ाया बैग
Indore Video: इंदौर शहर में लूट, हत्या, चाकूबाजी और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के आनंद पेट्रोल पंप का है. बता दें कि लिंबोदी निवासी सुरेश शर्मा छोटी ग्वालटोली स्थित आनंद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके और उन्होंने पेट्रोल भरवाने के लिए अपनी एक्टिवा की सीट खोली, तभी बाइक पर आए दो युवक उसमें रखा बैग ले गए. सुरेश शर्मा ने बदमाशों से बैग छुड़ाने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार बैग लेकर भाग गए. इस मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.