मानवता हुई शर्मसार! नाबालिग आरोपियों को ट्रक में बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल
Oct 29, 2022, 19:44 PM IST
इंदौर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक वीडियो सामने आई है. सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में दो नाबालिग युवक के साथ तालिबानी अंदाज में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दोनों नाबालिक आरोपियों को पहले जमकर पिटाई की, फिर उसे लोडिंग वाहन के पीछे बांधकर पूरी मंडी में घसीटा गया है. पुलिस ने खंडवा जिले के काट कूट के रहने वाले एक व्यपारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनो नाबालिग पर मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है. बता दें कि आरोपी नाबालिग मंडी में घूम रहे थे और एक वाहन से एक वाहन से कुछ रुपए मोबाइल व सामान निकाल रहे थे कि तभी गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें वाहन से पैसे निकालते हुए देख लिया और दोनों युवकों को वहां पर खड़े अन्य गाड़ी संचालकों ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. पुलिस मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उन्हें भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है. आप भी देखिए मारपीट का वायरल वीडियो...