MP News: इंदौर में तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल, भाजपा युवा मोर्चा के नेता भी आए नज़र
Indore Viral Video: इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में एक भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी के जन्मदिन पर तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि तलवार से केक काटा जा रहा है और इसी के साथ तलवार हाथ में लेकर नाच गाना भी हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह से वीडियो में धारदार हथियार का प्रदर्शन पूरी तरह से आपराधिक प्रवृत्ति में आता है. वीडियो के आधार पर युवाओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. यह घटना इंदौर में बढ़ते अपराध और हिंसा की प्रवृत्ति को दर्शाती है.