`जहर दे दो, मुक्तिधाम छुड़वा दो, लेकिन MY अस्पताल नहीं`, इंदौर से बुजुर्ग महिला का Video Viral
Feb 15, 2021, 16:00 PM IST
कुछ दिनों पहले ही इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों से अमानवीयता का वीडियो वायरल हुआ था. फिर मोतियाबिंद के मरीज बुजुर्गों को बस में जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया. वहीं अब बिजासन माता मंदिर के एयरपोर्ट रोड से महिला का वीडियो वायरल हुआ. बुजुर्ग महिला कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें चिमनबाग स्थित श्मशान घाट के मुक्तिधाम में छोड़ दो, लेकिन वापस MY अस्पताल नहीं छोड़ना. वहां छोड़ा तो जहर खा लूंगी. महिला के पैरों में कीड़े भी पड़ने लगे हैं.