सिवनी में दिखा निगम का अमानवीय चेहरा, कुत्तों को घसीट कर पकड़ा गया VIDEO
Aug 04, 2022, 19:36 PM IST
सिवनी नगर पालिका द्वारा शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है, लेकिन इन बेजुबानों को अमानवीय तरीके से किस तरह नगर पालिका का अमला पकड़ रहा है, ये आप वीडियो में देख सकते हैं. कुत्तों को पकड़कर सरेआम सड़कों पर रगड़ा जा रहा है, इसके साथ ही कुत्तों को पिंजरे में बंद करके शहर से बाहर दूर छोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि कल नगर में 8 से 10 लोगों को कुत्तों ने हमला कर काट दिया था और इसके बाद नगर पालिका जागी और कुत्तों की धरपकड़ शुरू कर दी थी. अभी तक लगभग 15 से 20 कुत्तों को पकड़कर शहर से बाहर छोड़ा गया है.