पतंग के साथ हवा में उड़ गई मासूम बच्ची, देखिए हैरान करने वाला Video
Jan 15, 2023, 15:11 PM IST
देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार (Kite Festival) धूमधाम से मनाया जाना रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो र है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ी से पतंग में बच्ची फंसकर करीब 100 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच जाती है. अचानक आए हवा के झोंके ने बच्ची को हवा में उछाल दिया. हालांकि ये वीडियो ताइवान का है. लेकिन ये भारत में काफी वायरल हो रहा है.