VIDEO: इंदौर में युवक को वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पहुंचा सलाखों के पीछे
Indore Video: सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच अपना प्रभाव जमाने के लिए हथियारों का प्रदर्शन करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ऐसे ही एक अपराधी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चाकू लहराते हुए अपना वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दहशत फैला रहा है. सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत कार्रवाई कर उसे जूनी इंदौर थाने भेज दिया.