इसे कहते हैं कर्मों का फल मिलना, वो भी तुरंत! video हुआ वायरल
Jul 31, 2022, 19:30 PM IST
कई बार लोगों को अपने बुरे कर्मों का फल तुरंत ही मिल जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स मासूम गधे की पिटाई करता नजर आ रहा है. पहले तो गधा चुपचाप मार खाता रहा लेकिन जैसे ही युवक गधे पर सवार हुआ तो गधे ने युवक का पैर अपने मुंह में दबोच लिया और छोड़ा ही नहीं. इसके बाद युवक चीखते चीखते खुद को गधे के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करता रहा लेकिन गधे ने कोई दया नहीं दिखाई. यूजर्स वीडियो देखकर कह रहे हैं कि इसे कहते हैं कर्मों का फल तुरंत मिलना.