जिसे नगर निगम ने ``कचरा`` समझा वो इस महिला का पति निकला, जानिए दिलचस्प कहानी
Feb 03, 2021, 23:10 PM IST
बेसहारा बुजुर्गों को शिप्रा नदीं के किनारें छोड़ने की हरकत ने पूरे देश में इंदौर की छवि को धूमिल करने का काम किया था. भले ही इस घटना पर सभी ने नाराजगी जताई हो, लेकिन अब इस मामले में एक सुखद पहलू भी सामने आया है. क्योंकि इस घटना ने एक पति को अपनी पत्नी से मिलवा दिया है. इस वीडियो में जानिए यह दिलचस्प कहानी....