जब सड़क पर दिखे अखाड़ों के पहलवानों के हैरतअंगेज करतब...
Sep 06, 2022, 20:01 PM IST
Wrestlers on road: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद में डोल ग्यारस पर्व बड़ी धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नगर में सभी मंदिरों के भगवान् आज नगर भृमण पर निकले और भक्तों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना. साथ ही पांच हनुमान मंदिरों के अखाड़ों के पहलावनो ने नगर में अनोखे करतब दिखाएं जिसे देख जनता हैरान रह गई. हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता आज के दिन ख़ास तौर पर यहां पहुंचती है और भगवान के दर्शन के साथ-साथ अखाड़ों के करतब भी देखती है.