international KISS DAY : बॉलीवुड की TOP 5 कंट्रोवर्सियल किस
Jul 06, 2022, 17:55 PM IST
फिल्मों में होने वाले ऑन स्क्रीन इंटीमेंट किसिंग सीन ये आम बात है. लेकिन अगर यही किसिंग सीन ऑफ-स्क्रीन हो जाए तो ये तो उसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई देती है. आज हम आपसे किसिंग सीन को लेकर बात इसलिए कर रहे हैं आज INTERNATIONAL KISS DAY है. ऐसे में बॉलीवुड की किस कंट्रोवर्सी की बात ना हो तो कैसे चलेगा. आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही 5 टॉप कंट्रोवर्सी के बारे में बताएंगे.