International Tiger Day: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघों की दहाड़ से गूंज रहे कई अन्य जंगल
Fri, 29 Jul 2022-10:15 am,
अरुण त्रिपाठी/उमरिया: 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जा रहा है. बांधवगढ टाइगर रिजर्व बाघों के सरंक्षण के साथ-साथ प्रदेश के अलावा अन्य बाघ विहीन जंगलों में बाघों की फिर से बसाने का केंद्र बन गया है. बांधवगढ़ से अब तक 19 बाघों को बाघ विहीन जंगलों में भेजा जा चुका है. बांधवगढ़ के बाघ सरंक्षण के लिए चुनौती बने जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए टाइगर रिजर्व बड़े बदलाव कर रहा है.