मेटलाचेरु में अन्तर्राजीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, टूर्नामेंट में शामिल हुई कुल 64 टीमें
Feb 17, 2023, 14:11 PM IST
नक्सलीय प्रभावित बीजापुर के मेटलाचेरु में पहली बार अन्तर्राजीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल मिलाकर 64 टीमों ने शिरकत की खास बात यह है कि पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मैच रात में भी खेला जा रहा है. यहां मैच के बाद स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य से मौजूद ग्रामीणों का मन मोह लिया, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात 8 बजे तक बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी यहां मौजूद रहे हैं. विधायक मंडावी ने कहा कि ये बदलते बीजापुर की तस्वीर है.