IPL 2023 Bhojpuri Commentary: आईपीएल में छाई भोजपुरी कमेंट्री, फैंस हुए क्रेजी, देसी कमेंट्री ने उड़ाया गर्दा
Apr 02, 2023, 14:02 PM IST
IPL 2023 Bhojpuri Commentary on Jio Cinema: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर मैच की शुरुआत की. ओपनिंग गेम से पहले टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ आईपीएल के डिजिटल राइट्स, जियो सिनेमा के पास हैं. इस जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल के सभी मैच की कमेंट्री 12 भाषाओं में देखने को मिल रही है. (IPL 2023 Bhojpuri Comentry)फैंस ने लोकल भाषाओं में कमेंट्री का जमकर लुत्फ उठाया. कई लोग भोजपुरी में कमेंट्री सुन रहे हैं. (IPL 2023 Bhojpuri Comentry) इस बार आईपीएल की कमेंट्री भोजपुरी भाषा में भी हो रही है, जिसे सुनने के बाद हर कोई पेट पड़कर हंसने को मजबूर हो गया क्योंकि भोजपुरी भाषा के कुछ शब्द बहुत ही फनी और मीठे है, जिसे सुनने के बाद शायद ही कोई हो जो नहीं हंसेगा.