IPL 2023: Virat के सबसे ज्यादा Runs से लेकर CSK के Playoffs तक, ये हैं IPL के सबसे बड़े Records
Mar 21, 2023, 20:48 PM IST
IPL 2023: हर साल मैदान में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी खेलने उतरेंगे तो रिकॉर्ड बनना और टूटना तो आम बात है. पर आज हम आपको कुछ ऐसे ही Records के बारे में बताएंगे जिन्हें आज-तक कोई भी नहीं तोड़ सका है और ना ही कोई इन रिकॉर्ड्स के आस-पास पहुंच पाया है.