Atique Ahmed: इस IPS के कंधो पर अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी, साथ हैं तीन SP और 40 जवान
Mar 27, 2023, 09:45 AM IST
Atique Ahmed: Umesh Pal Murder Case में आरोपी माफिया Don Atique Ahmed को Sabarmati Jail से Prayagraj लाया जा रहा है. UP STF की टीम रविवार को अचानक Gujarat पहुंची और फिर शाम को ही अतीक को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. वहीं अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाए जाने के चलते कई चर्चा भी चल रही है. वो ये कि अतीक की गाड़ी पलट जाएगी, उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगी. हालांकि UP पुलिस ऐसा क्यों कर रही हैखुद प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर से जानिए. साथ ही ये भी कि आखिर क्या है यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन अतीक'.