2 रुपए का मुआवजा 2.43 करोड़, IRCTC पर भारी पड़ा एक्टिविस्ट
Jun 03, 2022, 00:00 AM IST
कोटा राजस्थान के सुजीत स्वामी टिकट के रिफंड में कम मिले 2 रुपए के लिए लड़ाई लड़ रहे थे. 30 मई को सुजीत के अकाउंट में रेलवे द्वारा 2 रुपए का रिफंड आया. इंजीनियर और आरटीआई कार्यकर्ता (RTI activist) ने मात्र 2 रुपए के रिफंड के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. इसका फायदा उनके साथ 2.98 लाख यूजर्स को हुआ. कोटा के महावीर नगर निवासी सुजीत स्वामी पिछले 5 साल से टिकट के रिफंड में कम मिले 2 रुपए के लिए लड़ाई लड़ रहे थे.