रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब लोग IRCTC से 12 नहीं इतने टिकट कर सकेंगे बुक
Jun 07, 2022, 20:33 PM IST
अगर आप भी ट्रेन की टिकट बुक कराने जा रहें हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने अब एक महीने में टिकट बुक कराने की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है. यानी कि जहां आप पहले अपने यूजर आईडी को 'आधार' से जोड़कर एक महीने में 12 टिकट बुक कर पाते थे तो वहीं अब आप 24 टिकट तक बुक करा पाएंगे और जिन लोगों का यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है वो लोग अब 6 टिकट के बजाय 12 टिकट बुक करा सकेंगे. साथ ही साथ इस नए नियम के अनुसार अब आपको अपने पते को भी बार-बार UPDATE नहीं कराना पड़ेगा. जिससे आपके समय की भी काफी बचत होने वाली है. फिलहाल रेलवे के इस फैसले से तत्काल में टिकट बुक कराने वालों को भी काफी राहत मिलेगी.