क्या ChatGPT से एक कदम आगे है Auto-GPT?
Apr 21, 2023, 11:33 AM IST
Artificial intelligence की दुनिया में ChatGPT के अलावा एक और नाम सामने आ रहा है , चलिए जानते हैं ChatGPT से बेहतर माने जाने वाले Auto-GPT के बारे में. uto-GPT का इस्तेमाल करना आसान है, यह यूजर को केवल एक ही सवाल पर उससे जुड़े सारे पहलुओं को अपने जवाब में समेट लेता है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो