Isro: नए साल के पहले ही दिन इसरो ने रचा इतिहास, लॉन्च किया XPoSat, ब्लैक होल का खोलेगा राज
XPoSat Mission launch: देशभर में रात 12 बजे से ही नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. पूरा देश उत्साह और उमंग के रंग में डूबा नजर आया. वहीं आज ISRO श्रीहरिकोटा से PSLV-C58 से एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) का सफल प्रक्षेपण किया. देखिए VIDEO