ISRO आज करेगा नेविगेशन सैटेलाइट का प्रक्षेपण, सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर होगी लॉन्चिंग
Mon, 29 May 2023-10:11 am,
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिक सोमवार को यहां भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान (GSLV) के जरिए एक नौवहन उपग्रह को प्रक्षेपित करेंगे. इसरो के सूत्रों ने बताया कि प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती रविवार को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो गई। सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से सोमवार सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर 51.7 मीटर लंबा जीएसएलवी अपनी 15वीं उड़ान में 2,232 किलोग्राम वजनी एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह को लेकर रवाना होगा