ISSF World Cup: भोपाल में होगा ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप, 33 देशों के 325 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Mar 10, 2023, 10:44 AM IST
ISSF World Cup: मध्यप्रदेश में पहली बार ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रह है .मध्यप्रदेश को पहली बार शूटिंग वर्ल्ड कप की मेबानी करने का मौका मिला है. जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है .आप को बता दें कि ये प्रतियोगिता 20 से 27 मार्च तक कराई जाएगी. इस में दुनियाभर के शूटर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. 33 देशों के 325 खिलाड़ी इस चेम्पियनशिप में भाग लेंगे.