बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में IT का छापा, 75% प्रोडक्ट्स किए जाते हैं एक्सपोर्ट
Oct 17, 2023, 11:11 AM IST
IT Raid IN Sehore: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में छापा मारा. IT ने कंपनी कैम्पस को जांच के लिए सील कर दिया. करीब 60 गाड़ियों में IT की टीम यहां पहुंची. टीम ने कंपनी के दस्तावेजों को पड़ताल करने के लिए कब्जे में लेना शुरू कर दिया. ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75% प्रोडक्ट्स विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं.