चलती ट्रेन से फिसला यात्री, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
Sep 18, 2022, 18:02 PM IST
नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश में इटारसी स्टेशन पर आज चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री फिसल गया. यात्री चलती ट्रेन में घिसटता हुआ जा रहा था. मौके पर खड़े आरपीएफ जवान ने तत्काल हाथों का सहारा देकर यात्री को संभालकर उसे भागते हुये पटरियों में जाने से रोका. थोड़ी सी देर होती तो यात्री फिसलकर अंदर पटरियों में जाकर अपनी जान गंवा देता.